हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस के तीन अधिकारियों मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, 15 अगस्त को होंगे सम्मानित - officers of himachal Police.

हिमाचल प्रदेश पुलिस के तीन अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. सम्मानित किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों में मंडी जिला के एसआइयू प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार वालिया, पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात डीएसपी गुरबचन सिंह और डीआईजी कार्यालय धर्मशाला में अस्थायी तौर पर सेवाएं दे रहे इंस्पेक्टर बहादुर सिंह शामिल हैं.

hp police

By

Published : Aug 15, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Aug 15, 2019, 3:11 PM IST

शिमलाः आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शूरवीरों को याद किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के तीन पुलिस अधिकारियों को भी उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि सम्मानित किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों में मंडी जिला के एसआइयू प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार वालिया, पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात डीएसपी गुरबचन सिंह और डीआईजी कार्यालय धर्मशाला में अस्थायी तौर पर सेवाएं दे रहे इंस्पेक्टर बहादुर सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के लिए खुशखबरी, IGMC में दोनों किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल

गुरबचन सिंह पुलिस विभाग में प्रत्येक ट्रेनिंग के दौरान हमेशा अव्वल रहे हैं. वहीं, बहादुर सिंह ने एनडीपीएस व चोरी के कई मामलों को सुलझाया है.

मनोज कुमार वालिया, गुरबचन सिंह व बहादुर सिंह को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा मनोज कुमार वालिया को दो बार डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- फौजियों को बड़ी राहत, ई समाधान की तर्ज पर समस्याओं का समाधान करेगा वेलफेयर विभाग

Last Updated : Aug 15, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details