हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे दिन फाग मेले की धूम, शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य - padam palace

दूसरे दिन फाग मेले की धूम, शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

By

Published : Mar 23, 2019, 9:35 PM IST

रामपुर: ऐतिहासिक फाग मेले में देवताओं की शोभा यात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है. मेले में शनिवार को रामपुर बाजार से शोभा यात्रा निकालने के बाद देवलू और नर्तक दल पारंपरिक वेश भूषा में देव वाद्य यंत्रों की धुनों पर पदम पैलेस में खूब थिरके.

शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर में हर साल बसंत आगमन की खुशी में फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है. ये मेला रामपुर की संस्कृति में एक अलग महत्व रखता है.

शोभायात्रा के बाद देवी-देवताओं ने पदम पैलेस में किया नृत्य

इस साल मेले की शुरुआत 22 मार्च को की गई. मेले के दुसरे दिन देवताओं की शोभा यात्रा निकाली गई. मेले के पहले दिन राजदरबार मुख्य द्वार पर नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सभी देवी-देवताओं का विधिवत रूप से स्वागत किया गया. इसके बाद देवता परंपरा के अनुसार राज गद्दी को आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान श्रद्धालु देवी-देवताओं से मन्नतें मांगते हैं और अपनी समस्याओं को देवता के समक्ष रखते है. इसके बाद सब नाटी में शमिल होते हैं. फाग मेला 25 मार्च तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आगमन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details