हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से एक दिन 27 लोगों की मौत, 1692 नए मामले आए सामने - हिमाचल में कोरोना

सोमवार को हिमाचल प्रदेश में 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि कोरोना के 1692 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी 14,326 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

corona cases in himachal.
हिमाचल में कोरोना

By

Published : Apr 26, 2021, 10:12 PM IST

शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश में 1,692 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 14,326 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

916 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 89 हजार 193 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 916लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,350 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 73 हजार 478 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 26 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं. प्रदेश में अभी तक एक्टिव केस 14,326 हैं.

कुल 14,56,795 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल14,56,795 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 13,62,455 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 6,147 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिला मामले
बिलासपुर 85
चंबा 73
हमीरपुर 107
कांगड़ा 409
किन्नौर 21
कुल्लू 80
लाहौल और स्पीती 33
मंडी 257
शिमला 180
सिरमौर 125
सोलन 256
उना 66
कुल 1692

बता दें कि सोमवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 409 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम किन्नौर जिले में सामने आए हैं. वहीं, कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 229 लोग स्वस्थ हुए हैं.

सरकाघाट में 19 मामले आए सामने

सोमवार को सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 19 नए मामले सामने आए हैं. इसकी पुस्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट करने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों के भी सैंपल लिए जा रह हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

सबसे अधिक मामले सरकाघाट की बलद्वाड़ा तहसील की पंचायतों के हैं. इनमें भांबला, बलद्वाड़ा, खाहन पंचायतों के गांवों के मामले शामिल हैं. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.

नरोला गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

वहीं, शनिवार और रविवार को नरोला गांव में कोरोना के बहुत अधिक मामले आने के बाद नरोला गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. इस बात की जानकारी एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने दी है. उन्होंने कहा कि दस दिनों तक इस गांव में किसी के भी आने जाने पर पाबंदी रहेगी. लोगों को खाने पीने की वस्तुओं की आपूर्ति करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:न बैंड बाजा, न बारात.. कोरोना के चलते शादी करने अकेला पहुंचा दूल्हा, घरवालों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details