शिमला: शहर में कठिन चढ़ाई वाले रास्तों पर गैस का सिलेंडर से लेकर राशन या फिर कोई भी भरकम सामान घर तक पहुंचाना हो कश्मीरियों के मजबूत कंधे ही इसे लोगों के दरवाजे तक पहुंचाते थे, इन्हें शिमला की लाइफ लाइन कहा जाता है, लेकिन कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण इनका कामकाज ठप्प हो गया था. ऐसे में ये सरकार से घर जाने की गुहार लगा रहे थे.
ईटीवी भारत हिमाचल भी लगातार कश्मीरियों के मुद्दे को सरकार और प्रशासन के सामने रख रहा था. नतीजा ये हुआ कि शनिवार को सुबह की पहली किरण निकलने से पहले 168 कश्मीरी छह बसों में लखनपुर बॉर्डर तक रवाना हुए. इसके बाद दोपहर को 81 लोगों का जत्था 2 बसों में घर की ओर रवाना हुआ. कुल मिलाकर 249 कश्मीरी लखनपुर बॉर्डर की ओर कूच कर चुके हैं.