हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईजीएमसी में 21 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत, ट्राइएज वार्ड सील - shimla news

शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई है. यह 21 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक जिला मंडी के सरकाघाट का रहने वाला था. युवक आइजीएमसी में सुबह 3 बजे आया था और फ्लू ओपीडी में मौजूद चिकित्सक ने युवक के रैफर कागज देखने के बाद उसे ट्राइएज रूम भेज दिया, जहां युवक की मौत हो गई.

IGMC Shimla
आईजीएमसी में कोरोना से युवक की मौत.

By

Published : May 5, 2020, 11:12 PM IST

शिमला : शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. यह 21 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक जिला मंडी के सरकाघाट का रहने वाला था. युवक किडनी की बिमारी का मरीज था और उसकी दोनों किडनियों में दिक्कतें थी. इसके साथ ही यह युवक दिल्ली के नोएडा से वापस लौटा था.

युवक को सोमवार को जिला मंडी के मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रेफर किया गया था. युवक के सैंपल की जांच करने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद संक्रमित युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया. अस्पताल में युवक की मौत हो गई. युवक आईजीएमसी में सुबह 3 बजे आया था और फ्लू ओपीडी में मौजूद चिकित्सक ने युवक के रैफर कागज देखने के बाद इसे ट्राइएज रूम में भेज दिया.

जानकारी के अनुसार मरीज के रेफर होकर आईजीएमसी आने पर उसकी रिपार्ट में वेटिंग लिखा था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे ट्राइएज वार्ड में शिफ्ट कर दिया. मंगलवार को मंडी में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और आईजीएमसी अभी तक रिपोर्ट न आने की बात बता कर पल्ला झाड़ रहा है. वहीं, युवक की ट्राइएज वार्ड में मौत हुई और ट्राइएज वार्ड में 7 ओर मरीज दाखिल थे, जिन्हें ई ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details