शिमला: कोरोना के मामलों में आई तेजी के चलते अब जिला शिमला कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. यहां पर रोजाना हो रही मरीजों की मौतें और पॉजिटिव मामलों में हो रही बढ़ौतरी ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना ने रफ्तार इतनी पकड़ ली है कि अब अस्पतालों में भी बैड भर चुके हैं.
हालांकि अस्पतालों में सिर्फ गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है. बाकि कोरोना पॉजिटीव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है. जिला शिमला में रोजाना ही 5 से 7 के बीच मौते हो रही हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी रोजाना 200 से ऊपर जा रहा है. फिलहाल आईजीएमसी में 95 मरीज भर्ती हैं. आईजीएमसी की हालत तो यह है कि यहां पर पूरे प्रदेश से मरीज भर्ती होते हैं. ऐसे में यहां पर हमेशा ही बैड भरे हुए रहते हैं.
आईजीएमसी में 198 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते रहे हैं. ऐसे में सभी गंभीर मरीज ज्यादातर आईजीएमसी ही रेफर होते हैं. इसी को देखते हुए आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा कर 198 कर दी है.
जरूरत पड़ने पर बढ़ाए जा सकते हैं 150 बेड
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में जब आइसोलेशन वार्ड शुरू किया गया था, तब 50 बेड थे. अब बढ़ा कर बेड की संख्या को 198 कर दिया गया है. वहीं, अगर जरुरत पड़ी तो 150 बेड और बढ़ाए जा सकते हैं.