शिमला: शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश से 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से नवाजा जाएगा. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की सूची जारी कर दी गई है. इन शिक्षकों को 5 सितंबर को पीटरहॉफ शिमला में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में किए गए गुणात्मक और उत्कृष्ट कामों के लिए सम्मानित किया जाएगा.
शिक्षक दिवस पर 16 शिक्षकों को राज्य शिक्षक अवॉर्ड 2020 से किया जाएगा सम्मानित, सूची जारी - teachers of himachal selected for State Teacher Award 2020
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश से 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से नवाजा जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से 3 शिक्षकों का चयन बहुत ही कम साधनों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए किया गया है. इन शिक्षकों को 5 सितंबर को पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा.
इस सूची में 13 शिक्षकों के नाम उनके आवेदनों के आधार पर कमेटी की ओर से तय नियमों के तहत चयनित किए गए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से 3 शिक्षकों का चयन बहुत ही कम साधनों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए किया गया है. राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में सबसे पहला नाम से पहला नाम नरेंद्र कुमार सूद प्रिंसिपल गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला का शामिल है.
चयनित शिक्षकों की सूची
- दयानंद शर्मा लेक्चरर हिंदी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाड़ा कुफरी शिमला
- राकेश कुमार वालिया लेक्चरर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागली कांगड़ा
- हेम कुमार शर्मा डीपीई गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनाजी सोलन
- दयानंद ठाकुर डीपीई गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरगा कुल्लू
- सुनीता कुमारी टीजीटी आर्ट्स गवर्नमेंट मॉडल स्कूल कथेर सोलन
- देवदत्त शर्मा सी एंड वी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर सोलन
- तिलक राज शर्मा सीएंडवी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंबलू हमीरपुर
- नर्वदा सूद पीईटी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओछघाट सोलन
- नरेश ठाकुर जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार सिरमौर
- विनोद कुमार जेबीटी जीसीपीएस बरोह बिलासपुर
- प्रोमिला देवी जेबीटी प्राथमिक पाठशाला झगरियानी हमीरपुर
- अंजना शर्मा प्राथमिक पाठशाला गेहरवीं बिलासपुर को दिया जाएगा
वहीं, राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए सरकार की ओर से 3 शिक्षकों के नाम चयनित किए गए हैं. उत्तम सिंह ठाकुर हेड मास्टर गवर्नमेंट हाई स्कूल धरोट धार बगसैड मंडी, DEKIT DOLKER प्रिंसिपल गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजा लाहौल स्पीति और नरेंद्र कपिला लेक्चरर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन जिला सोलन का चयन किया गया है. इन 3 शिक्षकों के नाम राज्य कमेटी की ओर से स्कूलों में इनरोलमेंट बढ़ाने, रिसोर्स मोबिलाइजेशन और क्वालिटी इंप्रूवमेंट के साथ ही शिक्षा को छात्रों के लिए मनोरंजन का माध्यम बनाने के लिए किए गए बेहतरीन काम के लिए किया गया है.