हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में कर्फ्यू उल्लंघन के 1319 मामले दर्ज, 1034 गाड़ियां सीज

हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कुल 1319 मामले दर्ज किए गए हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू उल्लंघन के सबसे अधिक मामले जिला कांगड़ा से दर्ज किए गए हैं. वहीं, ऊना से सबसे अधिक 283 वाहन सीज किए गए हैं.

cases of curfew violations
कर्फ्यू उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का चला डंडा.

By

Published : Apr 26, 2020, 11:57 PM IST

शिमला : शिमला में कर्फ्यू के दौरान पिछले एक महीने से पुलिस ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. 25 मार्च से 26 अप्रैल 2020 तक प्रदेशभर में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के पुलिस ने कुल 1319 मामले दर्ज किए हैं. इस दौरान 1164 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.

कांगड़ा जिला में लॉकडाउन और कर्फ्यू उल्लंघन करने वालों के सबसे ज्यादा 245 मामले दर्ज हुए और 212 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मंडी में उल्लंघन करने वालों के 167 मामले दर्ज किए गए और 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, शिमला में 157 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 219 लोगों की हिरासत में लिया गया. वहीं, कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर प्रदेश में एक आईएएस अफसर के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.

कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर दौड़ रहे 1034 वाहनों को सीज किया है. इसमें ऊना जिला में सबसे अधिक 283 वाहनों को सीज किया गया. शिमला जिला में 158 वाहन सीज किए गए है. पुलिस ने सीज किए वाहनों पर 18 लाख 19 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.

इसमें तबलीगी जमातियों और उनके नजदीकी लोगों के खिलाफ 31 मामले दर्ज हुए. 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 256 जमातियों और इनके साथ सबसे पहले संपर्क में आए 851 लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर क्वारंटाईन किया. हमीरपुर, किन्नौर, लाहुल स्पीति और कुल्लू में तबलीगी जमात या उनके नजदीकी पर एफआईआर दर्ज करने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details