शिमला : रामपुर उपमंडल के ननखड़ी थाना के बनोला गांव से 13 साल की एक नाबालिग लड़की घर से घायब हो गई है. पिता की शिकायत पर पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है.
ननखड़ी से 13 साल की नाबालिग लापता, मामला दर्ज - ईटीवी हिमाचल
पिता ने पुलिस में की शिकायत
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है. उन्हें शक है कि उनकी बेटी को कोई अंजान शख्स बहला फूसला कर कहीं लेकर चला गया है.
लापता लड़की के पिता ने बताया कि गांव के आसपास और रिश्तेदारी में पता किया लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.