रामपुर:शिमला के नारकंडा विकासखंड के डाकपवाड़ गांव में मंगलवार दोपहर एक 12 कमरों के नव निर्मित घर में अचानक आग लग गई और पूरा घर जलकर राख हो गया. गनीमत रही की घटना में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाकपवाड़ गांव में रोशन लाल के 12 कमरों के नए बने मकान में दोपहर बाद अचानक भड़की आग की लपटों ने कुछ ही समय में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. मकान लकड़ी का बना हुआ था. लकड़ी से बने मकान में आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना असंभव हो गया था. आग लगने के समय घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. घर के सदस्य बगीचे में काम कर रहे थे.