हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 114 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3264

हिमाचल में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 114 मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत भरी खबर यह है कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना से 127 लोग ठीक हो गए.

Corona tracker of himachal pradesh
फोटो

By

Published : Aug 8, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 11:00 PM IST

शिमला: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. रोजान कोरोना के मामलों में इजाफा होने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. शनिवार को हिमाचल में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं.

नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3264 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1143 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 2081 लोग ठीक हुए हैं.

जून-जुलाई महीने में जिला सिरमौर और सोलन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे, लेकिन अगस्त महीने की बात की जाए तो जिला चंबा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जिला का धड़ोग मोहल्ला कोरना का नया हॉटस्पॉट बन गया है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को जिला चंबा में सबसे ज्यादा कोरोना के 43 मामले सामने आए हैं, सिरमौर में 24, सोलन में 17, मंडी 8, कांगड़ा और हमीरपुर में भी 8-8 मामले सामने आए हैं. शनिवार को कुल 127 लोग ठीक भी हुए.

रिकवरी रेट भी है बेहतर

सोलन में शनिवार को सर्वाधिक 83 लोग स्वस्थ हुए हैं. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंडी में 21, शिमला में 9, कांगड़ा में 4, हमीरपुर और सिरमौर में 3-3 लोगों ने कोरोनो से जंग जीत ली है.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,63,395 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,593,25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 806 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details