शिमला: जिला प्रशासन नवरात्रों के पावन अवसर पर सप्तमी के दिन रिज मैदान पर स्थित पदम देव कॉप्लैक्स के प्रांगण में भव्य कन्या पूजन का आयोजन करेगा. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में 108 कन्याओं की पूजा की जाएगी.
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत रिज पर होगा 108 कन्याओं का पूजन - कन्या भ्रूण हत्या
नवरात्रों के पावन अवसर पर सप्तमी के दिन रिज मैदान पर स्थित पदम देव कॉप्लैक्स के प्रांगण में भव्य कन्या पूजन होगा. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत समाज में बेटियों को सम्मान प्रदान करने और बालिकाओं की प्रतिष्ठा की रक्षा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता प्रदान की जाएगी.
उन्होंने बताया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत समाज में बेटियों को सम्मान प्रदान करने और बालिकाओं की प्रतिष्ठा की रक्षा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता प्रदान की जाएगी. कन्या भ्रूण हत्या रोकने और कन्या आदर के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए यह आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कन्या पूजन अनुष्ठान में भाग लें और समाज में बालिकाओं के प्रति सामाजिक व्यवहार को नया दृष्टिकोण प्रदान करें.