हाटकोटी: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच हाटकोटी क्षेत्र के सरस्वतीनगर से जिला परिषद कौशल मुंगटा ने क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जल्द सरकार से सरस्वती नगर में कम से कम 100 बेड का कोविड अस्पताल स्थापित करने का आग्रह किया है.
जिसमें मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और कुछ वेंटिलेटर भी उपलब्ध हो. मुंगटा ने कहा कि उनके वार्ड में उत्तराखण्ड की सीमा से लगा हुआ दूर दराज का क्षेत्र भी है और अगर मरीजों में ऑक्सीजन की कमी सामने आई तो हाटकोटी पहुंचना भी बहुत मुश्किल है.
कोरोना काल में नाइंसाफी बर्दाश्त के बहार
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है की अगर उनके क्षेत्र के साथ नाइंसाफी हुई और एक भी मरीज ऑक्सीजन की कमी या नजदीक में अस्पताल ना होने के कारण मरा तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें-नगर परिषद कुल्लू के वार्ड 8 को किया सैनिटाइज, लोगों को कोरोना को लेकर किया गया जागरूक