मंडी:प्रदेश में मानसून के शुरू होते ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे प्रशासन ने जिला वासियों और पर्यटकों से नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है. बुधवार को थलौट के पास ब्यास नदी में मछली पकड़ने गए युवक की उस समय जान पर बन आई जब लारजी बांध से पानी छोड़ा (Youth trapped in Beas river in Sundernagar) गया. हालांकि लारजी प्रबंधन ने पानी छोड़ने से पहले सायरन भी बजाया. लेकिन युवक निकल नहीं पाया और नदी के दूसरे छोर में फंस गया.
जानकारी के अनुसार स्थानीय युवक शाम 6 बजे के करीब मछली पकड़ने के लिए थलौट के पास ब्यास नदी में उतरा था. कुछ देर बाद लारजी प्रबंधन ने बांध से पानी छोड़ने के लिए सायरन बजा. लेकिन युवक सायरन बजते ही हड़बड़ा गया और निकल नहीं पाया. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के किनारे खड़े लोगों ने जब युवक को नदी में फंसा देखा, तो उन्होंने औट थाना की सूचना दी. औट थाना की टीम ने इसकी सूचना लारजी प्रबंधन को दी और डैम के गेट बंद करवाए गए. इसके तुरंत बाद थाना प्रभारी ललित महंत की अगुवाई में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को रेस्क्यू (Youth rescued from beas river) किया.