हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MANDI: थलौट में मछली पकड़ने गया युवक ब्यास नदी में फंसा, पुलिस ने किया रेस्क्यू - SP Mandi Shalini Agnihotri

सुंदरनगर में बुधवार को थलौट के पास ब्यास नदी में मछली पकड़ने गया एक युवक लारजी बांध से पानी छोड़े (Youth trapped in Beas river in Sundernagar) जाने के चलते नदी के दूसरे छोर पर ही फंस गया. वहीं, चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के किनारे खड़े लोगों ने इसकी सूचना औट थाना की दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को रेस्क्यू (Youth rescued from beas river) किया.

सुंदरनगर में मछली पकड़ने गया युवक ब्यास नदी में फंसा
सुंदरनगर में मछली पकड़ने गया युवक ब्यास नदी में फंसा

By

Published : Jul 7, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 8:45 AM IST

मंडी:प्रदेश में मानसून के शुरू होते ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे प्रशासन ने जिला वासियों और पर्यटकों से नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है. बुधवार को थलौट के पास ब्यास नदी में मछली पकड़ने गए युवक की उस समय जान पर बन आई जब लारजी बांध से पानी छोड़ा (Youth trapped in Beas river in Sundernagar) गया. हालांकि लारजी प्रबंधन ने पानी छोड़ने से पहले सायरन भी बजाया. लेकिन युवक निकल नहीं पाया और नदी के दूसरे छोर में फंस गया.

जानकारी के अनुसार स्थानीय युवक शाम 6 बजे के करीब मछली पकड़ने के लिए थलौट के पास ब्यास नदी में उतरा था. कुछ देर बाद लारजी प्रबंधन ने बांध से पानी छोड़ने के लिए सायरन बजा. लेकिन युवक सायरन बजते ही हड़बड़ा गया और निकल नहीं पाया. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के किनारे खड़े लोगों ने जब युवक को नदी में फंसा देखा, तो उन्होंने औट थाना की सूचना दी. औट थाना की टीम ने इसकी सूचना लारजी प्रबंधन को दी और डैम के गेट बंद करवाए गए. इसके तुरंत बाद थाना प्रभारी ललित महंत की अगुवाई में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को रेस्क्यू (Youth rescued from beas river) किया.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भारी वर्षा के कारण ब्यास नदी पर स्थापित विद्युत परियोजनाओं से पानी छोड़ा जाता है. इस कारण ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ जाता है, ऐसे में नदी के किनारे जाने से बचें. लोग किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077 के अलावा जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905-226201, 226202, 226203 और 226204 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:बरसात के जख्म: हिमाचल में 45 की मौत और 44 घायल, 47 करोड़ से अधिक का नुकसान

Last Updated : Jul 7, 2022, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details