मंडी: रविवार को सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बाइक स्कीड होने के कारण बाइक सवार दो युवक बीएसएल नहर में गिर गए. हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है, लेकिन दूसरा युवक नहर में बह गया है जो अभी तक लापता है.
सुंदरनगर में बाइक स्किड होने से नहर में गिरे दो युवक, एक की मौत, दूसरा लापता - बाइक स्किड
रविवार को सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बाइक स्कीड होने के कारण बाइक सवार दो युवक बीएसएल नहर में गिर गए. हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार बुलेट सुंदरनगर से बग्गी की ओर जा रही थी, तभी उपमंडल बल्ह के दयारगी के पास बाइक लगभग 20 मीटर तक स्कीड हुई और बीएसएल नहर के साथ बने पैरिपट से टकराकर नगर में गिर गई. हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है, लेकिन दूसरा युवक नहर में बह गया है. मृतक युवक की पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है.
डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक के बहने का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.