सरकाघाट/ मंडी:सरकाघाट क्षेत्र की खुडला पंचायत में मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर कर ली. हटली थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टामार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
हटली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को युवक ने एक कमरे में फंदा लगा लिया. करीब शाम छह बजे पिता ने बेटे को फंदे पर लटकते देखा और इस बात की सूचना परिवार को दी. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और परिजनों के बयान दर्ज किए. इनमें बताया गया कि यह युवक कई सालों से मानसिक रूप से परेशान था और काफी समय से गुमसुम रहता था. ऐसे में मंगलवार शाम को इसने फंदा लगा लिया.