करसोग:उपमंडल के सबसे बड़े शाकारा गांव में देर रात कुश्ती का महादंगल समाप्त हो गया. विजेता का ताज रोहतक के जयदीप के (Jaideep won wrestling) नाम सजा. वहीं, हिमाचल मंडी के पंकज उपविजेता (Pankaj Runner up)रहे.
कई प्रदेशों के पहलवानों ने दिखाया दम:कोरोना काल के2 साल बाद आयोजित कुश्ती का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान विधायक हीरालाल ने महादंगल का शुभारंभ किया. शाम 4 बजे बाद आरंभ हुए महादंगल में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली समेत हिमाचल के नामी पहलवानों ने भाग लिया, देर रात तक चला कुश्ती का ये महादंगल काफी रोमांच से भरा रहा. रोहतक के जयदीप ने अपने दांव पेंच लगाकर कई पहलवानों को अखाड़े में चित कर महादंगल को अपने नाम कर लिया.
रोहतक के जयदीप ने जीता महादंगल विजेता को मिले 31 हजार:विधायक हीरालाल ने विजेता को ट्रॉफी और 31 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया. वहीं, उप विजेता को भी 20 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक हीरालाल ने अखाड़े के विस्तार के लिए 2 लाख देने की घोषणा की. इसके अतिरिक्त कुश्ती मेला कमेटी शाकरा को 25 हजार देने का ऐलान किया. मेला कमेटी के महासचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण 2 साल बाद आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंचायत समिति के अध्यक्ष भास्कर शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता भीखम राम शर्मा, बाबूराम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य वनिता शर्मा उपस्थित रही.
ये भी पढ़ें : हॉट वेदर फुटबॉल प्रतियोगिता: मॉर्निंग स्टार हरियाणा का ट्रॉफी पर कब्जा, राजस्थान रहा उपविजेता