मंडी: जिला के मुंदडू गांव में टैंक में जख्मी तेंदुआ मिलने के बाद तेंदुए के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वन विभाग का कहना है कि तेंदुए को दुसरे तेंदुए ने ही बुरी तरह से घायल किया है.
VIDEO: जख्मी तेंदुए को देख जमा हुई भीड़, तेंदुओं की आपसी लड़ाई में हुआ था घायल - wild life in himachal
मंडी के मुंदडू गांव में टैंक में मिला जख्मी तेंदुआ, वन विभाग का दावा दुसरे तेंदुए ने किया घायल.
दरअसल, सोमवार आधी रात मुंदडू निवासी धर्म सिंह ने गांव के पास तेंदुए के गुर्राने की आवाजें सुनी. इसके बाद जब मंगलवार सुबह ग्रामीण खेतों में गया तो उसने टैंक में जख्मी तेंदुए को देखा. इसके बाद यहां ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और मामले की सूचना स्थानीय वन रक्षक को दी गई. सुचना मिलने पर वन रक्षक अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा और मंडी से वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर पहुंची. वन विभाग ने तेंदुए को इंजेक्शन से बेहोश करने के बाद पिंजरे में डाल दिया गया.
वन विभाग ने भंगरोटू अस्पताल में उसका इलाज करवाकर गोपालपुर चिड़िया घर भेज दिया. डीएफओ एसएस कश्यप ने बताया कि तेंदुआ बुरी तरह जख्मी हो गया था, जिसका इलाज किया जा रहा है.