धर्मपुर/मंडी:कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण देश भर में लाखों लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं.कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते बाहरी राज्यों के मजदूर हिमाचल प्रदेश भी में फंसे हुए हैं और अब अपने घर जाने के लिए सरकार व प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. मजदूरों ने कहा कि अब वह अपने घर यूपी व बिहार जाना चाहते हैं. इसके लिए वह एसडीएम कार्यलय धर्मपुर के चक्कर काट रहे हैं. बिहार के मजदूर यहां पेंट का काम करते हैं. वह सरकार से अपने घर जाने की गुहार लगा रहे हैं.
मजदूरों का कहना है कि सरकार व प्रशासन की ओर से दिया गया राशन अब खत्म हो गया है और अभी उनके पास काम भी नहीं है, जिस कारण उन्हें अब घर जाने की अनुमति दी जाए. कुछ लोग ई-कोविड पास के लिए चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन उन्हें तुंरत पास मुहैया करवाए, जिससे वह अपने अपने घर जा सके.