हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: ऑक्सीजन प्लांट और OXYGEN की सप्लाई को लेकर मल्टी फ्लो लगाने का काम शुरू - oxygen plant installation in sundernagar

डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर एमसीएच सुंदरनगर में ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मल्टी फ्लो लगाने का काम शुरू किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मल्टी फ्लो लगाने के लिए इसे अस्थाई तौर पर बंद किया गया है.

MCH Sundernagar
एमसीएच सुंदरनगर

By

Published : Jun 12, 2021, 1:58 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर एमसीएच सुंदरनगर में ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मल्टी फ्लो लगाने का काम शुरू किया जा रहा है. इसके लिए डीसीसीएचसी एमसीएच सुंदरनगर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी

अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र रुड़की ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 27 अप्रैल को एमसीएच सुंदरनगर को बतौर डीसीसीएचसी शुरु किया गया था. ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मल्टी फ्लो लगाने के लिए इसे अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी की जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से एमसीएच में कुल 206 मरीज लाए गए. इनमें 40 मरीजों को रेफर, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

इतने मरीजों का हुआ इलाज

नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र रुड़की ने कहा कि डीसीसीएचसी एमसीएच सुंदरनगर में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक के बाद दूसरा सबसे बड़ा सेंटर है. एमसीएच में 18 से 60 वर्ष तक के 154 और 60 वर्ष से उपर 54 मरीजों को लाया गया. इससे कोरोना की दूसरी लहर में 18 से 60 वर्ष तक के अधिक मरीजों का सामने आना प्रतीत होता है. वहीं, एमसीएच की 50 बेडिड क्षमता होने के बावजूद अधिक मामले आने पर 52 मरीजों का भी उपचार किया गया.

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने वीरभद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने पर जताई चिंता, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details