मंडी: द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पाली पंचायत के कुलांदर में रविवार देर शाम को एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेजा है. मायका पक्ष ने महिला पर पति द्वारा प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. मायके वालों का कहना है कि महिला गर्भवती थी. जिस पर पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि सुनीता 29 वर्ष ने चार साल पहले संजीव कुमार निवासी कुलांदर पंचायत पाली से शादी की थी. गत दो जून को देर शाम सुनीता ने दरवाजे को अंदर से बंद कर पंखे के साथ फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस समेत सुनीता के मायके पक्ष को सूचित किया गया. डीएसपी पधर मदनकांत व पुलिस दल ने मौका का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेजा. मायका पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि पति संजीव उनकी बेटी सुनीता के साथ मारपीट करता था. इसी वजह से सुनीता ने तंग आकर फंदा लगा लिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.