हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में गर्भवती महिला ने लगाया फंदा, प्रताड़ना के आरोप में पति व सास गिरफ्तार - फंदा

मायका पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि पति संजीव उनकी बेटी सुनीता के साथ मारपीट करता था. इसी वजह से सुनीता ने तंग आकर फंदा लगा लिया.

मंडी में विवाहिता ने लगाया फंदा

By

Published : Jun 3, 2019, 4:55 PM IST

मंडी: द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पाली पंचायत के कुलांदर में रविवार देर शाम को एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए जोनल अस्‍पताल मंडी भेजा है. मायका पक्ष ने महिला पर पति द्वारा प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. मायके वालों का कहना है कि महिला गर्भवती थी. जिस पर पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सुनीता 29 वर्ष ने चार साल पहले संजीव कुमार निवासी कुलांदर पंचायत पाली से शादी की थी. गत दो जून को देर शाम सुनीता ने दरवाजे को अंदर से बंद कर पंखे के साथ फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस समेत सुनीता के मायके पक्ष को सूचित किया गया. डीएसपी पधर मदनकांत व पुलिस दल ने मौका का जायजा लिया और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए जोनल अस्‍पताल मंडी भेजा. मायका पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि पति संजीव उनकी बेटी सुनीता के साथ मारपीट करता था. इसी वजह से सुनीता ने तंग आकर फंदा लगा लिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

मंडी में विवाहिता ने लगाया फंदा

मायका पक्ष की ओर से ग्रामीण सुबह से ही जोनल अस्‍पताल के शव गृह में डटे रहे. मृतिका के चाचा रणजीत का कहना है कि पति की प्रताड़ना से बेटी सुनीता तंग थी. इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया है.

डीएसपी मदनकांत ने बताया कि घटना स्‍थल का दौरा किया गया है. मामले में हर तथ्‍य को ध्‍यान में रखते ही जांच की जा रही है. एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि मृतिका के पिता राजिंद्र कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details