हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में एलटी लाइन की चपेट में आने से झुलसी महिला, हालत गंभीर - सिविल अस्पताल सुंदरनगर

मंडी के जिले सुंदरनगर के भोजपुर में एक 32 वर्षीय महिला बिजली की एलटी तारों की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई. महिला का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इलाज चल रहा है. बिजली की तारों के सही से व्यवस्थित न होने के चलते ये हादसा हुआ है.

Woman scorched due to LT line in Mandi.
मंडी में एलटी लाइन की चपेट में आने से झुलसी महिला.

By

Published : May 23, 2023, 1:47 PM IST

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाने वाली एक 32 वर्षीय महिला बिजली की एलटी तारों की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने को महिला को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया है. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

LT लाइन की चपेट में आने से झुलसी महिला:मिली जानकारी के अनुसार मीना कुमारी उर्फ ममता भोजपुर बाजार में ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाती है. देर बीती रात करीब 8 बजे एलटी लाइन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता राजेश कौंडल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मीना कुमारी के पति वरुण अग्रवाल ने बताया उनकी पत्नी इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गई है. वरुण ने बताया उनकी एक साल की बेटी भी है.

'बिजली की तार हो व्यवस्थित': वहीं, हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं जिला मंडी के प्रभारी सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा शहर में जहां कहीं पर भी लोगों के घर बिजली की तारें छू रही हैं, जनता की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इन तारों को व्यवस्थित ढंग से स्थापित किया जाए, ताकि फिर कभी इस तरह की अनहोनी न घटे.

सुंदरनगर पुलिस ने की पुष्टि: डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस थाना में प्राप्त हुई है. पुलिस हर पहलू की जांच करते हुए मामले में छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:मंडी जिले के महादेव गांव में 22 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details