करसोग: जिला मंडी के तत्तापानी में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. बस को पार्क करते समय ये हादसा पेश आया, जिसमें बस ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसआई साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि 65 वर्षीय बसंती वर्मा निवासी धार गांव ओखलिया से अपने मायके अलसिंडी जा रही थी. तत्तापानी में निजी बस का चालक बस को पार्क कर रहा था, तभी सामने से टक्कर लग गई. हादसे के बाद मंहिला को सुन्नी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.