सराज: हिमाचल प्रदेश में मानसून के सीजन के कई तरह के मशरूम उगते हैं. इनमें से कुछ तो खाने लायक होते हैं, लेकिन कुछ बेहद जहरीले भी होते हैं. जिन्हें खाने से व्यक्ति की मौत तक हो सकती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मंडी जिले की थुनाग उपमंडल के शिल्हकोटला गांव से, जहां जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत हो गई. महिला की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी.
जंगली मशरूम से बिगड़ी तबीयत: मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थुनाग उपमंडल के गांव शिल्हकोटला की एक महिला की शनिवार को आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान पंचायत प्रधान तेज सिंह की पत्नी, ठाकरी देवी (27 साल) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि ठाकरी देवी 4 दिन पहले जंगल से जंगली मशरूम (रैच्ची) ले कर आई थी. जिसे खाने के बाद घर के तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद तीनों को सिविल अस्पताल बगस्याड़ ले जाया गया.
आईजीएमसी शिमला में मौत: सिविल अस्पताल बगस्याड़ पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा ठाकरी देवी की हालत गंभीर पाई गई. जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया गया. यहां भी जब महिला की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो शुक्रवार को उसे गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को ठाकरी देवी की मौत हो गई. जबकि बाकी दो की हालत में सुधार है.
पति को सौंपा शव:मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करवाया गया है. महिला के शव को उसके पति तेज सिंह को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस थाना जंजैहली सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है. बता दें की हिमाचल में अकसर जंगली मशरूम खा कर मौत के मामले सामने आते हैं. खासकर मानसून सीजन में ऐसे मामले ज्यादा सामने आते हैं, क्योंकि इस सीजन में ये मशरूम बहुत ज्यादा तादाद में उगते हैं.
ये भी पढ़ें:जंगली मशरूम खाने से रोहड़ू में डेढ़ साल के बच्चे समेत 4 लोग बीमार,आइजीएमसी में दाखिल