हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने अधिकारी पर लगाया जाति सूचक शब्द कहे जाने का आरोप, अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज - जाति सूचक शब्द कहे जाने का आरोप

नगर पंचायत में महिला सफाई कर्मचारी ने एक अधिकारी पर जाति सूचक शब्द कहे जाने का आरोप लगाया है. महिला ने ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, महिला आयोग अनुसूचित जाति आयोग, डीसी मंडी, एसपी मंडी, सचिव नगर पंचायत सहित एसडीएम व डीएसपी करसोग को इस बारे में अपनी शिकायत भेजी है. नगर पंचायत कर्मचारी इंसाफ न मिलने तक हड़ताल पर चले गए हैं.

woman accuses officer
फोटो.

By

Published : Apr 28, 2021, 11:02 PM IST

करसोग:नगर पंचायत में महिला सफाई कर्मचारी ने एक अधिकारी पर जाति सूचक शब्द कहे जाने का आरोप लगाया है. जिस पर अधिकारी के खिलाफ थाना करसोग में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महिला ने विभिन्न माध्यमों से दर्ज करवाई शिकायत

महिला ने ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, महिला आयोग अनुसूचित जाति आयोग, डीसी मंडी, एसपी मंडी, सचिव नगर पंचायत सहित एसडीएम व डीएसपी करसोग को इस बारे में अपनी शिकायत भेजी है. इसके अतिरिक्त उक्त महिला ने सीएम हेल्पलाइन 1100 नंबर पर भी जाति सूचक शब्द कहे जाने की भी शिकायत की है. जिसके बाद थाना करसोग में मामला दर्ज किया गया है.

हड़ताल परगए नगर पंचायत कर्मचारी

उधर नगर पंचायत कर्मचारी इंसाफ न मिलने तक हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, पुलिस को जांच के लिए अभी एसपी ऑफिस से आगामी आदेश मिलने का इंतजार है.

क्या था मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत करसोग में महिला सफाई कर्मचारी बिमला देवी पत्नी मंगत राम गांव धृष्टि भन्थल ने दर्ज करवाई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह नगर पंचायत वार्ड नं 3 ओर 4 में घर से कूड़ा एकत्रित करने का काम करती है. 26 अप्रैल को जब वह बीडीओ आवास कूड़ा लेने पहुंची तो वहां अधिकारी की पत्नी थी, जिन्होंने आधे घंटे तक कूड़ा नहीं दिया और फोन पे बात करती रही.

जिस पर महिला सफाई कर्मचारी पड़ोस में कूड़ा लेने चली गयी. तभी आधे घंटे बाद अधिकारी की पत्नी ने कूड़ा ले जाने के लिए आवाज लगाई. जब महिला वहां पहुंची तो अधिकारी की पत्नी बहस करने लगी कि पैसा देने के बाद तुम कूड़ा नहीं उठाते हो. जिस पर महिला सफाई कर्मचारी वहां से चली गई.

दूसरे दिन 27 अप्रैल को जब महिला फिर से कूड़ा लेने बीडीओ आवास गयी तो उस समय उसके साथ 2 अन्य सफाई कर्मचारी नरेश और लीलाधर भी मौजूद थे. महिला ने करीब सुबह 9 बजे डोर बेल बजाई तो अधिकारी खुद बाहर आए और कहने लगे कि कल तुम कूड़ा लेने नहीं आई थी. तुमने मेरी पत्नी के साथ बदतमीजी की. साथ ही कहा कि तुम नीच जाति के लोग होते ही ऐसे हैं.

जाति सूचक शब्द कहे जाने का भी आरोप

इस पर महिला ने जाति सूचक शब्द कहे जाने का भी आरोप लगाया. ये भी कहा कि यदि तुम मेरे पास काम करते तो अभी तुम्हे नौकरी से निकाल देता. इस दौरान दो अन्य सफाई कर्मचारी भी वही मौजूद थे.

बीडीओ करसोग ने आरोपों का किया खंडन

बीडीओ करसोग भवनेश चड्डा का कहना है कि आरोप बिल्कुल झूठा है. इसके खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने दी जानकारी

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि एफआईआर दर्ज हुई है, लेकिन जांच के ऑर्डर एसपी आफिस से आते हैं. इसलिए अभी ऑर्डर का इंतजार है. उन्होंने कहा कि जांच शुरू की जाएगी. बिमला देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन गैस सिलेंडर्स घर पर जमा कर रहे लोग! दिल्ली नहीं भेजी जा सकी सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details