हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तत्तापानी में शुरु हुआ वाटर स्पोर्ट्स, मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार तत्तापानी में वाटर स्पोर्ट्स का वर्चुअल शुभारम्भ किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल प्रेमियों के लिए खेल गतिविधियों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियां संशोधन नियम अधिसूचित किया है. प्रदेश सरकार विभिन्न जलाशयों में स्पीड बोट, वाटर स्कीइंग, जेट स्कीइंग, स्कीम बोर्डिंग, वॉटर स्कूटर, क्रूज इत्यादि गतिविधियां आरंभ करेगी.

By

Published : Feb 23, 2021, 9:12 PM IST

Water sports started in Tattapani
Water sports started in Tattapani

मंडी: धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में अब पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार तत्तापानी में वाटर स्पोर्ट्स का वर्चुअल शुभारम्भ किया. इसी के साथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तत्तापानी का नाम अब वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए विश्व के मानचित्र में दर्ज हो गया.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों को भी घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत कम विकसित पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे न केवल प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ का बोझ कम होगा, बल्कि पर्यटकों को नए पर्यटन गंतव्य भी मिलेंगे. उन्होंने कहा इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार उपलब्ध करवाने के भी अवसर प्राप्त होंगे.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल प्रेमियों के लिए खेल गतिविधियों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियां संशोधन नियम अधिसूचित किया है. प्रदेश सरकार विभिन्न जलाशयों में स्पीड बोट, वाटर स्कीइंग, जेट स्कीइंग, स्कीम बोर्डिंग, वॉटर स्कूटर, क्रूज इत्यादि गतिविधियां आरंभ करेगी.

पढ़ेंः-तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत

जल परिवहन की संभावनाएं तलाशेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोल डैम क्षेत्र में जल परिवहन की संभावनाएं भी तलाशेगी. सतलुज आरती और एक बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाकर तत्तापानी को पर्यटन की दृष्टि से बड़े स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है. इस कार्यक्रम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र में माहूनाग मन्दिर, कामाक्षा मन्दिर जैसे विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्य हैं. जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट विकसित करने की योजना

प्रदेश सरकार मंडी जिला तत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट विकसित करने की योजना पर विचार कर रही है, ताकि इसे सैलानियों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभारा जा सके. जयराम ठाकुर ने तत्तापानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी वर्चुअल उद्घाटन किया. इससे क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

ये भी पढ़ेंः-CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत, जांच में जुटी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details