मंडी: धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में अब पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार तत्तापानी में वाटर स्पोर्ट्स का वर्चुअल शुभारम्भ किया. इसी के साथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तत्तापानी का नाम अब वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए विश्व के मानचित्र में दर्ज हो गया.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों को भी घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत कम विकसित पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे न केवल प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ का बोझ कम होगा, बल्कि पर्यटकों को नए पर्यटन गंतव्य भी मिलेंगे. उन्होंने कहा इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार उपलब्ध करवाने के भी अवसर प्राप्त होंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल प्रेमियों के लिए खेल गतिविधियों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियां संशोधन नियम अधिसूचित किया है. प्रदेश सरकार विभिन्न जलाशयों में स्पीड बोट, वाटर स्कीइंग, जेट स्कीइंग, स्कीम बोर्डिंग, वॉटर स्कूटर, क्रूज इत्यादि गतिविधियां आरंभ करेगी.
पढ़ेंः-तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत