हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किक बॉक्सिंग विश्व कप में मंडी के बेटे ने किया कमाल, मेडल जीतने पर CM जयराम समेत मंत्री व सांसद ने दी बधाई - हिमाचल प्रदेश

वृषांक की उपलब्धि से मंडी जिला समेत उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है. भारत वापसी पर उनके पैतृक इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.

वृषांक शर्मा.

By

Published : Jun 16, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 7:49 PM IST

मंडी: इटली में चल रहे किक बॉक्सिंग विश्व कप में मंडी जिला के 7 वर्षीय वृषांक शर्मा ने भारत के लिए मेडल जीतकर हिमाचल का नाम देश व प्रदेश में रोशन किया है. वृषांक मूल रूप से मंडी जिला के सरकाघाट के थोना पंचायत के बैरु गांव से संबंध रखते हैं. वृषांक की इस कामयाबी में इलाके में जश्न का माहौल है.

वृषांक शर्मा.
वृषांक की इस उपलब्धि पर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व सांसद रामस्वरूप शर्मा ने उन्हें बधाई दी है. बता दें कि वृषांक चंडीगढ़ में रहता है. उनके पिता चंद्र मोहन शर्मा हैं. जो कि किक बॉक्सिंग वाको इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वृषांक की उपलब्धि से मंडी जिला समेत उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है. हालांकि अभी तक उनकी भारत वापसी नहीं हो पाई है. भारत वापसी पर उनके पैतृक इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.
वृषांक शर्मा.
वृषांक के पिता चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि बेटे ने मेडल हासिल कर अपना हुनर दिखाया है. बेटे वृषांक पर उन्हें नाज है. उन्होंने कहा कि बेटे की उपलब्धि पर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बेटे की कामयाबी पर चंद्र मोहन ने सोशल मीडिया पर कविता के जरिए खुशी का इजहार किया है.
वृषांक शर्मा.
Last Updated : Jun 16, 2019, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details