किक बॉक्सिंग विश्व कप में मंडी के बेटे ने किया कमाल, मेडल जीतने पर CM जयराम समेत मंत्री व सांसद ने दी बधाई - हिमाचल प्रदेश
वृषांक की उपलब्धि से मंडी जिला समेत उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है. भारत वापसी पर उनके पैतृक इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.
वृषांक शर्मा.
मंडी: इटली में चल रहे किक बॉक्सिंग विश्व कप में मंडी जिला के 7 वर्षीय वृषांक शर्मा ने भारत के लिए मेडल जीतकर हिमाचल का नाम देश व प्रदेश में रोशन किया है. वृषांक मूल रूप से मंडी जिला के सरकाघाट के थोना पंचायत के बैरु गांव से संबंध रखते हैं. वृषांक की इस कामयाबी में इलाके में जश्न का माहौल है.
Last Updated : Jun 16, 2019, 7:49 PM IST