हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडीः शहरी निकाय के चुनाव में 50 नहीं 48 वार्ड में ही डाले गए वोट - मंडी लेटेस्ट न्यूज

मंडी जिला में शहरी निकाय के चुनावों में 50 वार्डों में मतदान होना तय हुआ था रविवार को इनमें से 48 वार्डों में ही वोट डाले गए, जबकि 2 वार्डों में कोई कोई भी उम्मीदवार ना होने के कारण यहां पर मतदान नहीं हो सका. नगर परिषद में चौक में 2015 में 11 वार्डों का गठन किया गया था. इस बार जनता के विरोध के बाद नगर परिषद से 2 वार्डों को को हटा दिया गया था और इन्हें नगर पंचायत में शामिल कर दिया गया था.

Votes cast in 50 not 48 wards in Mandi's urban body elections
फोटो.

By

Published : Jan 10, 2021, 6:43 PM IST

मंडीः मंडी जिला में शहरी निकाय के चुनावों में 50 वार्डों में मतदान होना तय हुआ था रविवार को इनमें से 48 वार्डों में ही वोट डाले गए, जबकि 2 वार्डों में कोई कोई भी उम्मीदवार ना होने के कारण यहां पर मतदान नहीं हो सका.

नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर 9 में सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद नाम वापस ले लिए थे, जबकि करसोग नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा था, करसोग नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 की जनता ने 2015 में भी नगर पंचायत के चुनावों का बहिष्कार किया था. वहीं, इस बार भी कोई भी उम्मीदवार चुनावों के लिए नहीं खड़ा हुआ था. वार्ड नंबर 7 के बाशिंदों की मांग है कि उन्हें नगर पंचायत से बाहर किया जाए.

वहीं, नगर परिषद नेरचौक में 2015 में 11 वार्डों का गठन किया गया था, इस बार जनता के विरोध के बाद नगर परिषद से 2 वार्डों को को हटा दिया गया था और इन्हें नगर पंचायत में शामिल कर दिया गया था. नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर 9 में इस बार महिला आरक्षित सीट थी, 3 महिलाओं ने वार्ड नंबर 9 से अपना नामांकन भरा था, लेकिन जनता के विरोध के बाद उन्हें अपना नामांकन वापस लेना पड़ा.

बता दें कि शहरी निकाय के चुनावों के लिए 152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. जिला के 4 नगर परिषद और नगर पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. ईवीएम में बंद मतों की गणना थोड़ी देर बाद शुरू हो जाएगी, शाम तक नतीजे आने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः-शिमला: नगर निगम हर वार्ड में शुरू करेगा स्वच्छता पखवाड़े, लोगों से सहयोग की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details