हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, युवाओं को नशे से बचाना मकसद - खेल प्रतियोगिता

युवक मंडल जस्सल की ओर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. युवक मंडल जस्सल की ओर से युवाओं को फिट और नशे से दूर रखने के लिए आयोजित इस वॉलीबाल प्रतियोगिता को सांविधार ए टीम ने अपने नाम की.

Volleyball tournament in Karsog
वॉलीबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Oct 5, 2020, 6:31 PM IST

मंडी: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जस्सल खेल मैदान में एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि इस प्रतियोगिता में शिरकत की. युवक मंडल जस्सल की ओर से युवाओं को फिट और नशे से दूर रखने के लिए इस वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सांविधार ए टीम ने ये प्रतियोगिता अपने नाम की.

इसमें सांविधार बी टीम उपविजेता रही. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शिक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने दोनों टीमों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. इस वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने के बारे में भी जागरूक किया गया.

वीडियो

इसके अतिरिक्त जस्सल युवक मंडल ने युवाओं को नशे दूर रहने और खेल से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया. युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया गया. युवक मंडल जस्सल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण को जरूरी वस्तुएं पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग दिया था.

इस मौके पर भाजपा जिला सुंदरनगर उपाध्यक्ष कमल ठाकुर ने युवक मंडल को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि युवक मंडल जस्सल नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ बेहतरीन कार्य कर रहा है. इस दौरान मुख्यातिथि ने प्रोत्साहन के तौर पर युवक मंडल को 3100 रुपए की नकद धनराशि भी दी.

शिक्षक प्रेमचंद शर्मा के कहा कि युवक मंडल जस्सल की ओर से करवाया गया खेल आयोजन एक सहरानीय पहल है. इससे युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह पैदा होता है और कोरोना काल में बीमारियों से बचने का भी ये बहुत अच्छा तरीका है. उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर में नई ऊर्जा बनी रहती है और उत्साह भी पैदा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details