हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस रूट बदलने पर ग्रामीणों ने जताया रोष, चक्का जाम करने की दी चेतावनी - रिवालसर-सुंगरा वाया सुंदरनगर बस रूट

परिवहन निगम की मनमानी हजारों लोगों पर भारी. 40 सालों से चल रहे बस रूट को निगम ने बदला. ग्रामीणों में रोष.

ग्रामीणों ने जताया रोष

By

Published : Sep 24, 2019, 7:41 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी हजारों लोगों पर भारी पड़ रही है. बीते 40 वर्षों से चल रही परिवहन निगम के रामपुर डिपो की रिवालसर-सुंगरा वाया सुंदरनगर बस का रूट राजनीति की भेंट चढ़ गया है.

निगम ने मनमर्जी से इस बस का रूट बाया चैलचौक कर दिया है, जिस पर जयदेवी नामक स्थान पर ग्रामीणों ने रोष जताया. जयदेवी पंचायत प्रधान शोभाराम के नेतृत्व में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से बस के रूट को यथावत करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने तकरीबन 40 साल पुराने रिवालसर से सुंगरा बस रूट को बदलने को लेकर वर्तमान विधायक पर साजिश के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने निगम को 3 दिनों में रूट बहाल करने का अल्टीमेटम दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते अगर रूट को बहाल नही किया गया तो वो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी निगम अधिकारियों और सरकार की होगी.वहीं, एचआरटीसी रामपुर डिपो के आरएम गुरबचन सिंह ने बयान दिया है कि रिवालसर-सुंगरा बस रूट निगम के मंडी डिवीजनल मैनेजर के आग्रह पर बदला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details