हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह व विक्रमादित्य करेंगे आश्रय शर्मा के लिए प्रचार, राजीव गंभीर की मुलाकात के बाद बदले हालात - संसदीय सीट

विधायक विक्रमादित्‍य सिंह मंडी में हो रहे कांग्रेस के मंडी संसदीय सम्‍मेलन में शरीक होंगे. यह जानकारी स्वयं विक्रमादित्‍य ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 8, 2019, 10:13 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 11:35 PM IST

मंडीः कांग्रेस में चल रही खिंचतान के बीच विधायक विक्रमादित्‍य सिंह मंडी में हो रहे कांग्रेस के मंडी संसदीय सम्‍मेलन में शरीक होंगे. यह जानकारी स्वयं विक्रमादित्‍य ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है. हालांकि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.

डिजाइन फोटो

मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक राजीव गंभीर ने रविवार को दिल्ली में प्रदेश के पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह व विधायक विक्रमादित्य के साथ दिल्ली में मुलाकात की, जिसमें मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा की जीत को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इस बैठक के बाद मंडी सम्‍मेलन से किनारा कर चुके विधायक विक्रमादित्‍य सिंह ने सम्‍मेलन में आने की पोस्‍ट सोशल मीडिया में शेयर की है.

ऐसे में उनका मंडी में 9 अप्रैल को आयोजित हो रहे सम्‍मेलन में शिरकत करना तय है. हालांकि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आने को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है. मंडी संसदीय क्षेत्र के मुख्य मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सूद ने बताया कि इस मुलाकात में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह जल्द ही मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने लिए प्रचार शुरु करेंगे.

विक्रमादित्य की फेसबुक पोस्ट

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के प्रचार में उतरते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार होगा. बता दें कि राजीव गंभीर आश्रय शर्मा के ससुर भी हैं. उनकी जीत के लिए बतौर पर्यवेक्षक राजीव कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गौर रहे कि मंडी सम्‍मेलन के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम न होने पर विक्रमादित्‍य ने सोशल मीडिया पोस्‍ट कर चिंता जाहिर की थी और इस संबंध में एक प्रेस रिलीज भी शेयर की थी.

बाद में जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक शर्मा ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से कन्‍फर्मेशन न मिलने पर नाम शामिल न होने की सफाई दी थी. हालांकि अब राजीव गंभीर से मुलाकात के बाद विक्रमादित्‍य इस सम्‍मेलन में शरीक हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 8, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details