मंडीः जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले एक निजी आईटीआई के दो प्रशिक्षु 22 हजार वॉट की एचटी लाइन की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक युवक की मौत और दूसरे युवक को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. मामला सुंदरनगर की ग्राम पंचायत घांघल का है. निजी आईटीआई के साथ लगते लैंटर पर धूप सेकने गए तीन में से दो युवक एचटी लाइन की चपेट में आ गए.
घायल युवक गंभीर हालत आईजीएमसी शिमला रेफर
मामले की सूचना तीसरे प्रशिक्षु ने आईटीआई प्रबंधन को दी. वहीं आईटीआई प्रबंधन ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को दी. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार ने मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है. हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. दोनों युवक प्रथम वर्ष इलेक्ट्रिकल के प्रशिक्षु हैं.
घांघल स्थित एक निजी आईटीआई का मामला
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घांघल स्थित एक निजी आईटीआई में प्रथम वर्ष के तीन छात्र धूप सेकने के लिए आईटीआई की तीसरी मंजिल पर चले गए. जहां पर एक प्रशिक्षु अजय कुमार(22) निवासी कोटली मोबाइल पर बात करते हुए साथ लगते लैंटर पर चला गया. इसी दौरान उसे लैंटर के साथ गुजरती 22 हजार वॉट की एचटी लाइन की तारों की चपेट से जोर का झटका लगा और वह तड़पने लगा.