मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने एसआई व हैडकांस्टेबल को सस्पेंड किया है. एसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. एसपी मंडी की सख्त कार्रवाई से पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह जगह पुलिस ने बैरियर लगाए हैं. जहां वाहनों की चेकिंग की जा रही है और निगरानी रखी जा रही है. मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर मंडी शहर से कुछ दूरी पर बिंद्रावणी में भी इसी तरह का बैरियर लगाया गया है.
सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा शुक्रवार दोपहर बाद बिंद्रावणी बैरियर पहुंचे. जहां सब इंस्पेक्टर यशपाल व हैड कांस्टेबल मनोज कुमार गुमटी में बैठे थे, जबकि दोनों की ड्यूटी बैरियर में वाहनों की चेकिंग करने पर थी, जिस पर कार्रवाई अमल पर लाते हुए एसपी ने दोनों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए.
बता दें कि सस्पेंड किए गए एसआई व हैडकांस्टेबल औट पुलिस थाना में तैनात हैं. इन दिनों दोनों को शिवरात्रि महोत्सव की ड्यूटी के लिए बिंद्रावणी बैरियर में तैनात किया गया था. इस संबंध में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारी सस्पेंड किए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढे़ं:शिवरात्रि स्पेशल: मंडी में महाशिवरात्रि की धूम