हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नरोला गांव में 56 साल पुराना ट्रांसफार्मर हादसे को दे रहा न्यौता, लापरवाही पड़ सकती है भारी - Transformer unsafe for people in sarkaghat

सरकाघाट के विद्युत उपमंडल बलद्वाड़ा में ट्रांसफार्मर हादसे को न्यौता दे रहा है. साथ में इस ट्रांसफार्मर के कारण गांव में हमेशा बिजली की समस्या बनी रहती है. रोला गांव की आवाज कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बिजली बोर्ड से जल्द से जल्द इस ट्रांसफार्मर का सुधार करने की गुहार लगाई है, ताकि कोई अनहोनी न हो सके.

Transformer unsafe for people in sarkaghat
फोटो

By

Published : Apr 24, 2021, 8:18 PM IST

सरकाघाट/मंडीः विद्युत उपमंडल बलद्वाड़ा के तहत पड़ने वाले नरोला गांव में 1965 में लगाया गया ट्रांसफार्मर हादसे को न्यौता दे रहा है. इस ट्रांसफार्मर से बार-बार स्पार्किंग आदि होने से किसी बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है.

वहीं, इसके पोल को भी जंग लग चुका है. तारें कई बार टूटने के कारण बेजान हो चुकी हैं. इस ट्रांसफार्मर के कारण गांव में हमेशा बिजली की समस्या बनी रहती है और जरा सा तूफान या बारिश होने पर बिजली चली जाती है. यह ट्रांसफार्मर रिहायशी मकानों के काफी करीब है, जिससे यहां खेलने वाले बच्चों व लोगों के लिए जान का खतरा बना रहता है.

बता दें कि हाल ही में 22 अप्रैल को बिजली जाने पर विभाग के 10 कर्मचारी इसे ठीक करने में लगे और इस समस्या से गांव के लोग सालों से परेशान हैं, लेकिन बिजली बोर्ड इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

जल्द समस्या के हल का किया आग्रह

नरोला गांव की आवाज कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बिजली बोर्ड से जल्द से जल्द इस ट्रांसफार्मर का सुधार करने की गुहार लगाई है, ताकि कोई अनहोनी न हो सके. साथ में सभी लोगों ने बोर्ड को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द समस्या का निदान नहीं किया तो वह बोर्ड के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ेंः-मंडी में दिखा वीकेंड बंदी का असर, बसों में इक्का-दुक्का नजर आईं सवारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details