हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: आज से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, रूट चार्ट तैयार - mandi news

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए रूट चार्ट तय किया गया है. इसके तहत शहर में लोगों की भीड़ को देखते हुए सभी वाहनों के लिए रूट तय किए गए है और मंडी से आस-पास के इलाकों में जाने व आने वाली निगम व निजी बसों के ठहराव को लेकर अस्थाई बस ठहराव स्थल चिन्हित कर एक तरफा व्यवस्था बनाई है.

traffic plan for mandi in shivratri festival
शिवरात्रि त्योहार में मंडी के लिए ट्रैफिक प्लान

By

Published : Feb 22, 2020, 9:50 AM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए रूट चार्ट तय किया गया है. इसके तहत शहर में लोगों की भीड़ को देखते हुए सभी वाहनों के लिए रूट तय किए गए हैं.

मंडी से आस-पास के इलाकों में जाने व आने वाली निगम व निजी बसों के ठहराव को लेकर अस्थाई बस ठहराव स्थल चिन्हित कर एक तरफा व्यवस्था बनाई है.

पहली, दूसरी और अंतिम जलेब को शहर में कई स्थानों में एक तरफ वाहनों का आगमन रहेगा. इसके तहत तय किए गए रूटों के अनुसार बाड़ी गुमाणु, बीर-लाग व कोटली के लिए चलने वाली बसें नए सुकेती पुल से होकर गुजरेंगी, जिसका ठहराव स्थल कुछ क्षणों के लिए महामृत्युंजय चौक, सकोढी पुल पर रहेगा.

वीडियो

यहां यात्रियों को बसों में चढ़ने व उतारने की सुविधा दी गई है, जबकि अस्पताल मार्ग की ओर से आने वाली बसों के लिए सेरी मंच के पास ठहराव स्थल रहेगा. इसके अलावा कहीं पर भी बस ठहराव नहीं किया जाएगा.

22, 25 और 28 फरवरी को निकलने वाली जलेब में यह रहेगी व्यवस्था

मेले में तीन दिन 22, 25 और 28 फरवरी को निकलने वाली जलेब को देखते हुए दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक बड़े वाहनों के ट्रैक्टर, माजदा व अन्य ट्रकों का बाजार में प्रवेश वर्जित किया गया है, जो जेलरोड़ होकर वाया तल्याहड़, कैहनवाल चौक होते हुए पुलघराट की ओर चलेंगे. इसके अलावा टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड के पास सड़क पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा.

पुलिस लाइन व विश्वकर्मा मंदिर के बाहर तिपहिया वाहन पार्क नहीं होंगे, जबकि सरकाघाट, रिवालसर से मंडी वाया जेलरोड़ से होकर शहर में आने वाली बसें व अन्य वाहन तल्याहड़ से होकर कैहनवाल चौक, पुलघराट से होते हुए शहर में आएंगे. प्रताप होटल रामनगर से कैहनवाल चौक तक दोपहिया वाहनों के अलावा एक तरफा वाहन व्यवस्था रहेगी, जो पुलघराट से वाया रामनगर प्रताप होटल की तरफ रहेगी.

विश्वकर्मा चौक से राम नगर की तरफ चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, जबकि पुराने सुकेती पुल से पुराने बस अड्डे की तरफ एक तरफ व्यवस्था रहेगी. उसी ‌तर्ज पर विक्टोरिया पुल के लिए शहर से एक तरफ व्यवस्था रहेगी. यहां से वाहन गांधी चौक वाया चौहट्टा, समखेतर होते हुए विक्टोरिया पुल से बाहर निकलेंगे.

सभी मालवाहक वाहन रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक अपने निर्धारित समय पर ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे. आईएसबीटी बस स्टैंड के पास खड़े होने वाली टैक्सियों समेत अन्य वाहन बाईपास पर खड़े रहेंगे, जबकि बाईपास पर खड़े होने वाले ट्रकों की पार्किंग को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है.

एंबुलेंस, आपातकालीन रोगी वाहन व कानून व्यवस्था के लिए तैनात सभी वाहनों के लिए एक तरफा मार्गों में आने जाने की 24 घंटे सुविधा रहेगी. वहीं सदर थाना समेत आस पास के लोगों के लिए ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पास आधार पर ही हो पाएगी.

तीन दिनों तक निकलने वाली जलेब के दौरान कोटली, बीर, लाग, रिवालसर समेत अन्य स्टोप पर सभी बसें गांधी चौक व आजाद ड्राइक्लीन से स्कूल बाजार होकर ही जाएंगे. मेले के अंतिम दिन चौहट्टा जातर के चलते शहर में सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा.

यह रहेंगे वीआईपी रूट

मेले के दौरान महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री काफिला सुकेती से पुराना बस स्टैंड, स्कूल बाजार से होकर टारना परीधि गृह तक व परी‌धि गृह से उपायुक्त कार्यालय तक वाहनों का प्रवेश रहेगा. 22 से 28 फरवरी तक शहर में जलेब निकाली जाएगी, जिसमें सभी आमंत्रित देवी-देवता नए सुकेती पुल से होकर गुजरेंगे.

ये भी पढ़ें: एसआई और हैड कांस्टेबल सस्पेंड, ड्यूटी के दौरान बरती लापरवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details