करसोग: करसोग के कैलोधार में शनिवार को अवैध पार्किंग के कारण आम लोगों को जाम से जूझना पड़ा. अवैध पार्किंग के कारण वाहन सड़कों में दौड़ने के बजाय रेंग रहे थे. इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
करसोग में सेब सीजन के दौरान सड़क किनारे की जा रही अवैध पार्किंग लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है. स्कूली छात्रों को भी जाम की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक यह जाम अवैध तरीके से सड़क के किनारे खड़े ट्रक के कारण लगा.