हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Dec 29, 2022, 11:57 AM IST

ETV Bharat / state

मंडी में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर ढांक की ओर लुढ़की, 12 यात्री घायल

मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर वीरवार तड़के सुबह पर्यटकों से भरी एक ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो (Tourists Tempo Traveler accident in Mandi) गई. हादसे में ट्रैवलर ढांक की ओर लुढ़क गई, जिसके चलते ट्रैवलर में मौजूद 12 यात्री घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मंडी में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर ढांक की ओर लुढ़की
मंडी में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर ढांक की ओर लुढ़की

मंडी: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब ऐसा ही एक सड़क हादसा मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर पर पेश आया (Road accident in Mandi) है. यहां कोटरोपी के पास पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी सड़क से ढांक की ओर गिर (Tourists Tempo Traveler accident in Mandi) गई. घटना तड़के सुबह 3 बजे की बताई जा रही है. ट्रैवलर में मौजूद सभी लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार कोटरोपी के पास ट्रैवलर गाड़ी के सामने अचानक बेसहारा गाय गई. गाय को बचाते हुए ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. ट्रैवलर गाड़ी में 12 लोग सवार थे, जो धर्मशाला से मनाली घूमने जा रहे थे. इस घटना में सभी सवारियों को चोटें आईं हैं. गनीमत रही कि गाड़ी गहरी खाई में नहीं जा गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता (Accident of tourist traveler in Mandi) था.

हादसे के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सीएचसी पधर लाया गया. वहीं दो घायलों को सिटी स्कैन के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है. डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. फिलहाल घटना संबंधी थाना में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:शिमला के नेरवा में खाई में गिरी कार, 1 की मौत, दूसरा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details