हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की दिनभर की बड़ी खबरें@ 9PM - पुलिस के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव

आज हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया. इसके साथ ही एचआरटीसी 25 सितंबर से 12 रूटों पर रात्रि बस सेवा शुरू करेगी. शिमला में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. पढ़ि हिमाचल की दिनभर की बड़ी खबरें.

हिमाचल टॉप टेन न्यूज
हिमाचल न्यूज

By

Published : Sep 18, 2020, 9:12 PM IST

106 विधानसभा सत्र के समापन पर बोले सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा का ये मानसून सत्र हमेशा याद किया जाएगा. यह सबसे लंबा मानसून सत्र रहा है. यह सत्र विपरीत परिस्थितियों में आयोजित किया गया है. यह सत्र किया जाए या ना किया जाए इस पर भी विचार किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात पर भी विचार किया गया कि सत्र एक दिन का भी किया जा सकता है, लेकिन पिछला सत्र भी कोरोना संक्रमण के कारण जल्द खत्म करना पड़ा था.

12 रूटों पर 20 सितंबर से रात्रि बस सेवा शुरू की जाएगी

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 रूटों पर 20 सितंबर, 2020 से रात्रि बस सेवा चलाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6 बजकर 45 मिनट और शिमला से रात 9 बजे चलेगी.

हिमाचल में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा

हिमाचल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार दोपहर तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में तीन, टांडा मेडिकल कॉलेज में तीनऔर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में हिमाचल में कोरोना से 14 संक्रमितों की मौत हुई है.

शिमला में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत

शिमला में शुक्रवार को दो सड़क हादसे पेश आए. इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. साधु पुल मार्ग पर कोट गेहा पंचायत में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है.

कुल्लू में 16 साल के किशोर की गोली लगने से मौत

दुर्गम गांव हिमरी में 16 साल के किशोर की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है.

रामनगर में अढ़ाई मंजिल मकान जलकर राख, 10 लाख का नुकसान
शियाह गांव के साथ लगते रामनगर में अचानक हुकुम चन्द के मकान में आग लग गई. आग लगता देख स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग व पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही मकान जलकर राख हो गया था.

रामपुर में पुलिस के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव

रामपुर में शुक्रवार को पुलिस के 9 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमओ रामपुर राकेश नेगी ने बताया कि दो दिन पहले एसएचओ रामपुर और एक अन्य जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस दौरान उनके कॉन्टेक्ट में 12 पुलिस जवानों के कोरोना टेस्ट लिए गए. इनमें से 9 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए हैं.

उर्मिला मातोंडकर को धर्मशाला के वकील ने भेजा लीगल नोटिस

डिप्टी डायरेक्टर को कमरे में बंद करने के मामले में कार्रवाई

कुल्लू में टमाटर के दाम आसमान पर!

ABOUT THE AUTHOR

...view details