हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9AM - हिमाचल समाचार

हिमाचल सरकार ने 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. मंगलवार से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की बड़ी खबरें.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश

By

Published : Oct 20, 2020, 9:13 AM IST

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जयराम सरकार ने बदले सात जिलों के डीसी

सात जिलों के डीसी और कुछ विभागाध्यक्षों के तबादले के आदेश जारी कर जयराम सरकार ने लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक 21 आईएएस अधिकारी और 1 एचएएस अधिकारी को बदला गया है.

रद्द नहीं होगी कंडक्टर भर्ती परीक्षा, गलत पूछे गए प्रश्नों के दिए जाएंगे ग्रेस मार्क

कंडक्टर भर्ती परीक्षा विवाद बावजूद रद्द नहीं की जाएगी. इसके साथ ही गलत सवालों के भी प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ग्रेस मार्क देगा. इसके साथ ही पुलिस ने सोश मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

आज से 4 दिवसीय हमीरपुर दौरे पर रहेंगे अनुराग ठाकुर, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अनुराग ठाकुर लोगों को करोड़ों की सौगात देंगे. अनुराग ठाकुर ने अपने कार्यक्रम के दौरान लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का आग्रह किया है.

शिंकुला टनल निर्माण के लिए सर्वे शुरू, चिनूक हेलीकॉप्टर ने एंटीना लिफ्ट कर भरी उड़ान

जांस्कर रेंज में प्रस्तावित 13.5 किमी लंबी शिंकुला टनल का चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से एयरबोर्न इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सर्वे शुरू हो गया है. पहले दिन चिनूक ने एंटीना लिफ्ट कर स्टिंगरी के आसपास आसमान में उड़ान भरी.

बीजेपी के साथ कांग्रेस नेता से भी हुई कंगना की मुलाकात, जानिये आखिर क्या हुई बात

कंगना का अचानक शांता कुमार के साथ जीएस बाली से मिलना कुछ समय के लिए सियासी गलियारों में सियासी करंट दौड़ा गया. हलांकि कुछ समय बाद ही ये हाई वोल्टेज करंट जिस तेजी से दौड़ा था उसी तेजी से शांत भी हो गया.

कुल्लू 772 ग्राम चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस ने कसोल में नेपाली मूल के एक युवक को 772 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

चंबा में गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर ही 4 लोगों की मौत

चंबा में तीसा से चंबा के लिए आ रही एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. कार में चार लोग सवार थे और सभी की मौके पर मौत हो गई. कार में ब्लास्ट होने से गाड़ी पूरी जलकर राख हो गई.

आज से कालका शिमला ट्रैक पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

कालका शिमला ट्रैक पर कल से आगामी 30 नवंबर तक ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा सहूलियत शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को मिलेगी.

गोहर में मिनी ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद पर बचाई जान

उपमंडल गोहर के तरलाजा (सेगली) में एक चलते मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. इस घटना में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह धीमान ने घटना की पुष्टि की है और हादसे को लेकर गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

HPU में NSUI कार्यकर्ताओं के साथ कुलपति कार्यालय में बदसलूकी, जबरन खदेड़ा बाहर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को ज्ञापन सौंपना चाहा तो जबरन पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को बाहर खदेड़ा. पुलिस की ओर से अपने बल का प्रयोग यहां पर किया गया और छात्रों को जबरदस्ती कुलपति कार्यालय से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details