हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बुधवार को सराज-बालीचौकी का दौरा करेंगे CM जयराम, कई विकासात्मक कार्यों का करेंगे शिलान्यास

By

Published : Aug 4, 2020, 10:21 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को सराज क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास और कई विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन करेंगे. सीएम के एक दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं.

tomorrow  CM Jairam will visit Saraj
फोटो

सराज/मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को सराज क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियों पूरी कर ली है. वहीं बुधवार को डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने एसडीएम गोहर और स्थानीय लोगों के साथ प्रस्तावित उद्घाटन स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया.

इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तमाम तरह के दावे और रणनीति बना रही है, वहीं, कार्यक्रम में लोगों की बढ़ती संख्या प्रशासन और पुलिस की नाक में दम कर सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के कार्यकर्ता लोगों से भीड़ न बढ़ाने की अपील कर रहे हैं, वहीं, सीएम के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों के जुटने के क्यास भी लगाए जा रहे हैं.

सराज भाजपा अध्यक्ष भगीरथ शर्मा ने बताया कि पूर्व में इन सभी विकास योजनाओं के ऑनलाइन शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन लोगों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने अनलॉक 3 में खुद अपने क्षेत्र के प्रवास के निर्णय लिया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री का इस तरह का यह पहला सरकारी दौरा है.

बता दें कि सीएम अपने प्रस्तावित दौरे में रावामापा बालीचौकी के विज्ञान भवन का उद्घाटन करेंगें. इसके अलावा तीर्थंन नदी पर 4 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के शिलान्यास के अलावा, मिनी सचिवालय भवन बालीचौकी, नौणा में लगभग 3 करोड़ की लागत से बनने वाले वन विभाग के विश्राम गृह के अलावा पंजाई में वन विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का भी शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें:शिमला राम मंदिर में दिखेगी अयोध्या की झलक, बुधवार को मनाया जाएगा दीपोत्सव

ABOUT THE AUTHOR

...view details