हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SIU टीम को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - मामले की पुष्टि

मंडी जिला पुलिस(mandi district police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (special investigation unit) की टीम सुंदरनगर उपमंडल(sundernagar sub division) के निहरी क्षेत्र में रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान कार से 2 किलो 840 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने कार में सवार 3 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट(ndps act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज(case registered against accused) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

three drug smugglers arrested with charas
चरस

By

Published : Nov 24, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 1:53 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला पुलिस(mandi district police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (special investigation unit) की टीम ने सुंदरनगर उपमंडल(sundernagar sub division) के निहरी क्षेत्र में एक कार से 2 किलो 840 ग्राम चरस बरामद(charas recovered) करने में सफलता हासिल की है.

जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस(mandi district police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (special investigation unit) की टीम सुंदरनगर उपमंडल(sundernagar sub division) के निहरी क्षेत्र में रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान कार से 2 किलो 840 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने कार में सवार 3 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट(ndps act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज(case registered against accused) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, आरोपियों की पहचान जगदीश कुमार(39 वर्ष), पुत्र जगत राम, गांव टिकराधार, सेरीकोठी, भगत राम(42 वर्ष), पुत्र हीरा लाल, गांव बटाहर व राजेंद्र कुमार(39 वर्ष), पुत्र खूब राम, गांव मेहर डाकघर, बलग तहसील निहरी के रूप में हुई है.

एसपी मंडी आशीष शर्मा(sp mandi ashish sharma) ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट(special investigation unit) की टीम द्वारा निहरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों से 2 किलो 840 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट(ndps act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

ये भी पढे़ं: Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

Last Updated : Nov 24, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details