हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के सरकाघाट में चोरों ने घर में लगाई सेंध, उड़ाए लाखों के जेवरात और नकदी - etv bharat

मंडी सरकाघाट पुलिस थाना से दो किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात समेत 60 हजार रुपये की नकदी को चुराया, पुलिस मामले की कारवाई में जुटी हुई है.

चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात समेत लाखों की नकदी चुराई

By

Published : Aug 11, 2019, 8:07 AM IST

मंडी : जिला मंडी के सरकाघाट पुलिस थाना से दो किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात समेत लाखों की नकदी को चुरा लिया. चोरों ने बहुत चलाकी से वारदात को अंजाम दिया है. आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को चोरों की भनक तक नहीं लगी.

जानकारी के अनुसार सरकाघाट के मोरगलू का निवासी सुखदेव पुत्र शेर सिंह निजी कार्य के लिए परिवार समेत पालमपुर गया हुआ था. जब वह वापिस परिवार के साथ घर पंहुचा तो उसने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है. उसने पाया कि घर के अंदर कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए हैं और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था.

चोरी का अंदेशा होने पर जब उसने घर के सामान और अंदर रखे हुए गहनों और नकद राशि को ढूंढा तो उसे कुछ नहीं मिला. सुखदेव ने बताया कि घर से करीब 2 लाख 60 हजार रुपये के जेवरात गायब पाए गए हैं और घर में रखी हुई 59 हजार रुपये चोरों ने चुरा लिए हैं.

डीएसपी चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details