हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंदरनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरा मालवाहक - Pathankot railway track

जोगिन्दरनगर रेलवे ट्रैक जोगिंदरनगर-पठानकोट पर शनिवार को रेलवे का एक मालवाहक वाहन पटरी से उतर गया. मालवाहक को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया गया है. मालवाहक के पटरी पर से उतरने के बाद रेल ट्रैक बाधित हो गया है.

The cargo derailed on the Jogindernagar-Pathankot railway track
फोटो

By

Published : Feb 27, 2021, 7:36 PM IST

मंडी:जोगिन्दरनगर ऐतिहसिक रेलवे ट्रैक जोगिंदरनगर-पठानकोट पर शनिवार को रेलवे का एक मालवाहक वाहन पटरी से उतर गया. इस कारण सांयकालीन रेलगाड़ी के आने पर संशय बन गया है. मालवाहक वाहन को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया गया है.

कंकरीट से भरे इस मालवाहक वाहन को पटरी से हटाना आसान नहीं दिख रहा है, ऐसे में जोगिंदरनगर स्टेशन पहुंचने वाली सांयकालीन रेलगाड़ी पर अभी भी संशय बना हुआ है, स्टेशन अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि मालवाहक वाहन को हटाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर है, जल्द ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटा लिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार जोगिंदरनगर से पठानकोट तक रेल पटरी पर कंकरीट डालने का काम चल रहा है. जोगिंदरनगर से बैजनाथ की ओर जा रहा यह मालवाहक स्थानीय स्टेशन से करीब 100 मीटर दूर रेलवे पुल पर अचानक पटरी से बाहर हो गया. इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. मालवाहक के पटरी पर से उतरने के बाद रेल ट्रैक बाधित हो गया है.

इसे भी पढ़े:-घुमारवीं में बनेगा जिला का पहला ओवरहेड फुटब्रिज, मंत्री राजिंद्र गर्ग ने किया शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details