हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते बड़ा देव कमरुनाग के दरबार में सन्नाटा, मुख्य द्वार पर पुलिस का पहरा - सरानाहुली मेला

कोरोना महामारी के कारण बीते तीन माह से कई त्योहारों को नहीं मनाया जा सका है. इसी चलते अब जिला मंडी के आराध्य देव कमरुनाग के दरबार में जून माह में मनाए जाने वाले मेले को भी कोरोना की नजर लग गई है. जहां हर साल हजारों लाखों लोग जून माह में पहुंचते थे, वहीं इस बार पुजारी भी देव कमरुनाग के दरबार में मौजूद नहीं है और लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस भी मुख्य द्वार पर मौजूद है.

kamrunag lake mandi
कोरोना वायरस के चलते बड़ा देव कमरुनाग के दरबार में सन्नाटा,

By

Published : Jun 24, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 4:17 PM IST

मंडी: जिला मंडी के आराध्य देव कमरुनाग के दरबार में जून माह में इस बार कोरोना वायरस के चलते सन्नाटा छाया हुआ है. सामान्य दिनों में जून माह के दौरान बड़ा देव कमरुनाग के दरबार में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते थे और सोना, चांदी समेत अन्य चढ़ावा चढ़ाते थे.

जिला प्रशासन के आदेशों के मुताबिक फिलहाल किसी को भी देव कमरुनाग की ओर जाने की इजाजत नहीं है. दरबार की ओर को जाने वाले रास्ते पुलिस का पहरा है और किसी भी श्रद्धालु को यहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम प्रशासन से अनुमति लेकर देव कमरुनाग के दरबार पहुंची और पाया कि मौके पर मंदिर में पुजारी भी नहीं हैं. कोरोना वायरस के चलते रास्ते में कोई भी नहीं मिला.

वीडियो.

इस बार देव कमरूनाग का सरानाहुली मेला भी कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया गया था. ऐसे में अब यदि अगली बार सरानाहुली मेला होता है, तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. फिलहाल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मंदिरों के कपाट बंद ही रखे गए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

आपको बता दें कि देव कमरुनाग को मंडी जिला का आराध्य देव माना जाता है. इसे बड़ा देव भी कहते हैं. देवता के प्रति लोगों की अटूट आस्था है. देव कमरुनाग को बारिश का देवता भी कहा जाता है.

पढ़ें:BREAKING: भारत-चीन सीमा विवाद के चलते 2 एसपी अधिकारियों की लाहौल-स्पीति में नियुक्ति

Last Updated : Jun 24, 2020, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details