मंडी: जिला मंडी के आराध्य देव कमरुनाग के दरबार में जून माह में इस बार कोरोना वायरस के चलते सन्नाटा छाया हुआ है. सामान्य दिनों में जून माह के दौरान बड़ा देव कमरुनाग के दरबार में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते थे और सोना, चांदी समेत अन्य चढ़ावा चढ़ाते थे.
जिला प्रशासन के आदेशों के मुताबिक फिलहाल किसी को भी देव कमरुनाग की ओर जाने की इजाजत नहीं है. दरबार की ओर को जाने वाले रास्ते पुलिस का पहरा है और किसी भी श्रद्धालु को यहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम प्रशासन से अनुमति लेकर देव कमरुनाग के दरबार पहुंची और पाया कि मौके पर मंदिर में पुजारी भी नहीं हैं. कोरोना वायरस के चलते रास्ते में कोई भी नहीं मिला.