हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टैक्सी यूनियन धर्मपुर ने SDM धर्मपुर को सौंपा ज्ञापन, टैक्सी स्टैंड बनाने की उठाई मांग - taxi union dharampur

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा को बाबा कमलाहिया टैक्सी यूनियन धर्मपुर के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौंपा. टैक्सी यूनियन धर्मपुर की मांग है कि टैक्सियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाए. टैक्सी चालकों ने एसडीएम धर्मपुर से यह भी मांग उठाई कि जो लोग निजि वाहनों में सवारियां ढो रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए

Baba Kamalahia Taxi Union Dharampur
Baba Kamalahia Taxi Union Dharampur

By

Published : Sep 30, 2020, 6:27 PM IST

धर्मपुर/मंडी: बाबा कमलाहिया टैक्सी यूनियन धर्मपुर के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है. टैक्सी यूनियन धर्मपुर की मांग है कि टैक्सियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाए.

टैक्सी यूनियन धर्मपुर के चालकों ने कहा कि टैक्सियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और गाड़ियों को इधर-उधर खड़ा करना पड़ता है. अगर उन्हें टैक्सी स्टैंड के लिए जगह मिलती है, तो सभी टैक्सियों को एक जगह खड़ा किया जा सकता है.

टैक्सी यूनियन के प्रधान भूप शर्मा ने बताया कि इस समय धर्मपुर में कुल 32 टैक्सियां है और उन्हें खड़ा करने के लिए टैक्सी स्टैंड की अति आवश्यक है और उन्होंने एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन के माध्यम से टैक्सी स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है. वहीं, टैक्सी चालकों ने एसडीएम धर्मपुर से यह भी मांग उठाई कि जो लोग निजि वाहनों में सवारियां ढो रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

टैक्सी यूनियन धर्मपुर ने इसकी एक प्रतिलिपि थाना प्रभारी धर्मपुर व एक व्यापार मंडल धर्मपुर को भी दी. उन्होंने बताया कि एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस पर अवश्य कार्रवाई करेगें. इस मौके पर उपप्रधान भूप सिंह कटवाल, बाबूराम, वीरी सिंह, मंजू राम, प्रवीण कुमार, लक्की राम, सतीश कुमार इत्यादि सदस्य भी मौजूद रहे.

पढ़ें:हिमाचल से विदा हुआ मानसून, इस साल 26 फीसदी कम बरसे बादल

पढ़ें:डलहौजी में बंदरों ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, सिर-कान में लगे 21 टांके

ABOUT THE AUTHOR

...view details