मंडी: कोरोना काल के इस दौर में बच्चों की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सभी अभिभावक प्रयासरत है. हालांकि, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बाजारों में बहुत से उत्पाद भी मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लोकल औषधि के बारे में बताएंगे जिसे वोकल बनाने का काम डॉ. अभिषेक कौशल कर रहे हैं.
डॉ. अभिषेक कौशल ने आयुर्वेद में बीएएमएस और पंचकर्मा में एमडी की हुई है. इन दिनों वे स्वामी पूर्णानंद मैमोरियल चिकित्सायल मंडी में कार्यरत हैं. डॉ. अभिषेक आयुर्वेद की काश्यप किताब में वर्णित 'स्वर्ण बिंदु प्राशन' औषधि का मिश्रण बनाने का काम खुद बीते एक साल से कर रहे हैं. 1 माह से लेकर 16 वर्ष की आयु वाले बच्चों को हर महीने यह औषधि पिलाकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा रही है.
डॉ. अभिषेक बताते हैं कि वह स्वर्णभस्म, ब्रह्मी, शंखपुष्पी, वचा और अश्वगंधा से इस औषधि का मिश्रण तैयार कर रहे हैं. हर महीने एक विशेष दिन में विशेष समय के दौरान बच्चों को यह औषधि पिलाई जा रही है. डॉ. अभिषेक के अनुसार इससे बच्चों की इम्युनिटी मजबूत होती है और बच्चा बार-बार बीमार नहीं होता. साथ ही इससे बच्चों का दिमाग भी तेज होता है