हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकल को वोकल बनाकर बच्चों की इम्युनिटी बढ़ा रहे हैं डॉ. अभिषेक, देखें वीडियो - immunity news

आयुर्वेद में हर तरह की बीमारी का इलाज संभव है, लेकिन वैज्ञानिक युग में हम एलोपैथी पर अधिक निर्भर हो गए हैं. आयुर्वेद की प्राचीनतम चिकित्सा पद्दति में छुपे खजाने का सही इस्तेमाल करके इसे 'लोकल से वोकल' बनाने का काम कर रहे हैं मंडी शहर निवासी डॉ. अभिषेक कौशल.

Swarn Bindu Prashan medicine
स्वर्ण बिंदु प्राशन

By

Published : Jun 28, 2020, 5:19 PM IST

मंडी: कोरोना काल के इस दौर में बच्चों की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सभी अभिभावक प्रयासरत है. हालांकि, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बाजारों में बहुत से उत्पाद भी मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लोकल औषधि के बारे में बताएंगे जिसे वोकल बनाने का काम डॉ. अभिषेक कौशल कर रहे हैं.

डॉ. अभिषेक कौशल ने आयुर्वेद में बीएएमएस और पंचकर्मा में एमडी की हुई है. इन दिनों वे स्वामी पूर्णानंद मैमोरियल चिकित्सायल मंडी में कार्यरत हैं. डॉ. अभिषेक आयुर्वेद की काश्यप किताब में वर्णित 'स्वर्ण बिंदु प्राशन' औषधि का मिश्रण बनाने का काम खुद बीते एक साल से कर रहे हैं. 1 माह से लेकर 16 वर्ष की आयु वाले बच्चों को हर महीने यह औषधि पिलाकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा रही है.

वीडियो.

डॉ. अभिषेक बताते हैं कि वह स्वर्णभस्म, ब्रह्मी, शंखपुष्पी, वचा और अश्वगंधा से इस औषधि का मिश्रण तैयार कर रहे हैं. हर महीने एक विशेष दिन में विशेष समय के दौरान बच्चों को यह औषधि पिलाई जा रही है. डॉ. अभिषेक के अनुसार इससे बच्चों की इम्युनिटी मजबूत होती है और बच्चा बार-बार बीमार नहीं होता. साथ ही इससे बच्चों का दिमाग भी तेज होता है

पिछले एक साल से अपने बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन करवा रहे अभिभावक भी आयुर्वेद की इस औषधि का चमत्कार साक्षात तौर पर देख रहे हैं. औषधि पिलाने आई अभिभावक प्रेमलता और अंजलि शर्मा ने बताया कि स्वर्ण बिंदु प्राशन से उनके बच्चों की इम्युनिटी भी मजबूत हुई है. साथ ही बच्चों का मानसिक विकास भी तेज गति के साथ हो रहा है.

बता दें कि स्वर्ण बिंदु प्राशन आयुर्वेद की एक प्रमाणित औषधि है, लेकिन इसका सही ढंग से इस्तेमाल और जानकारी न होने के कारण इसका उतना प्रचार और प्रसार नहीं हो पाया है. वहीं, अब कोरोना काल में इस लोकल प्रॉडक्ट के वोकल बनने की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें:आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल: जंगलों में बने दड़बों में 6 महीने बिताते हैं ये पशुपालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details