सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी और कंट्रोल गेट के समीप खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने सब्जी और अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 97 किलोग्राम सब्जियों को नष्ट करने के साथ-साथ 2200 रूपये का जुर्माना लगाया गया है.
97 किलो सब्जी जब्त
जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग सुंदरनगर के निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर के बीबीएमबी सहित कंट्रोल गेट के समीप क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान सब्जियों और अन्य दुकानों में पर दबिश दी गई. जांच के दौरान रेट लिस्ट न लगाने और तय मूल्यों से अधिक दाम वसूलने सहित अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर 97 किलोग्राम सब्जियों को नष्ट करने के साथ 2200 रूपय का जुर्माना भी लगाया है.