हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीबीएमबी में खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई से सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप, वसूला 27 सौ रुपये का जुर्माना - खाद्य आपूर्ति विभाग सुंदरनगर

मंडी जिला के सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी और कंट्रोल गेट के समीप खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने सब्जी और अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान रेट लिस्ट न लगाने और तय मूल्यों से अधिक दाम वसूलने सहित अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर 97 किलोग्राम सब्जियों को नष्ट करने के साथ 2200 रूपय का जुर्माना भी लगाया है.

inspection-of-food-and-supply-department
फोटो.

By

Published : Apr 30, 2021, 11:21 AM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी और कंट्रोल गेट के समीप खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने सब्जी और अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 97 किलोग्राम सब्जियों को नष्ट करने के साथ-साथ 2200 रूपये का जुर्माना लगाया गया है.

97 किलो सब्जी जब्त

जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग सुंदरनगर के निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर के बीबीएमबी सहित कंट्रोल गेट के समीप क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान सब्जियों और अन्य दुकानों में पर दबिश दी गई. जांच के दौरान रेट लिस्ट न लगाने और तय मूल्यों से अधिक दाम वसूलने सहित अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर 97 किलोग्राम सब्जियों को नष्ट करने के साथ 2200 रूपय का जुर्माना भी लगाया है.

विभागीय निरीक्षण अभियान आगे भी रहेगा जारी

उन्होंने कहा कि विभागीय जांच और निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा. खाद्य निरीक्षक ने सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को अपनी दुकानोंं में रेट लिस्ट लगाने के साथ तय मूल्यों से ही सामान बेचने की बात कही है. अगर कोई भी दुकान में रेट लिस्ट नही लगाता है या तय रेट से अधिक मूल्य पर सामान बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि कोविड-19 के नियमों की पालना के चलते आए दिन इस तरह के निरीक्षण किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेें-हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details