मंडी:कांग्रेस पार्टी के पास नेता, नीति और नीयत की कमी है. कांग्रेस के अपने ही नेता एक दूसरे की जड़ें काटने में लगे हुए हैं. यह तंज रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने द्रंग में विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कसा. उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस टुकड़ों में बैठी हुई है. वहीं, प्रदेश में कांग्रेस का हर कोई नेता अपने आप को सीएम समझ बैठा है. प्रदेश अध्यक्ष कभी अपने केंद्रीय नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है तो कभी इनके नेता प्रतिपक्ष अपने ही नेताओं पर टिकट बेचने के आरोप लगाकर, पार्टी छोड़ने की धमकी तक दे रहे हैं. (Suresh Kashyap rally in Darang) (BJP rallies in Himachal)
सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनावी प्रचार प्रसार में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को पछाड़ दिया है और प्रदेश के 68 विधानसभा चुनावों में एक साथ विजय संकल्प अभियान कर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनौती पेश कर दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास जहां केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा विश्व का सबसे ताकतवर नेता है. वहीं, प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसा ईमानदार और गरीबी से निकला हुआ व्यक्ति दिन रात बिना आराम किए लोगों की भलाई के लिए लगातार कार्य करने में व्यस्त हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास हुआ है. (Darang Assembly constituency) (Suresh Kashyap on Congress )