हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में SDM ने संभाला पदभार, कहा- जनता से कंधे से कंधा मिलाकर किया जाएगा काम - सुरेंद्र कुमार ठाकुर

सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने करसोग के एसडीएम का पदभार संभाल लिया है. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि लोग कभी भी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि करसोग के विकास के लिए यहां की जनता के साथ तालमेल बिठाकर कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जाएगा.

सुरेंद्र कुमार ठाकुर

By

Published : Jul 9, 2019, 9:44 PM IST

मंडी/करसोग: सिरमौर जिला के शिलाई के रहने वाले ऊर्जावान युवा एसडीएम सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने करसोग के एसडीएम का पदभार संभाल लिया है. मंगलवार को दोपहर बाद कार्यभार संभालने के साथ उन्होंने गरीब लोगों के लिए काम करने के अपने इरादे भी जाहिर किए.

बता दें कि शिलाई के गांव डाहर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ठाकुर के पास चाल साल का प्रशासनिक अनुभव है. वर्ष 2015 बैच के एचएएस अधिकारी अब तक कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. प्रोबेशन पर उनकी सबसे पहली नियुक्ति बतौर बीडीओ भटियात हुई. उसके बाद उनके पास एसी टू डीसी किन्नौर पर भी सेवाएं देने का अनुभव है.

लोगों के साथ बेहतर तालमेल और कुशल नेतृत्व की क्षमता को देखते हुए सरकार ने उन्हें एसडीएम रिकांगपिओ का अहम जिम्मेवारी सौपी. यहां से उनका तबादला अब एसडीएम करसोग के लिए किया गया है.

वीडियो

ये भी पढे़ं-बंद हो रहा शिमला का हर दिल अजीज बालजीज, अब चाय-कॉफी की चुसकियों के बीच नहीं तैरेगी स्मृतियां

कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी विभागों के साथ समन्वय बिठाकर लीगों की समस्याओं को हल करने की रहेगी. उन्होंने कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति को मिले, इसके लिए वे एक कदम आगे बढ़कर भी काम करेंगे.

सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि करसोग के विकास के लिए यहां की जनता के साथ तालमेल बिठाकर कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग कभी भी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिल सकते हैं.

ये भी पढे़ं-चम्बा में बसों में सीट न मिलने पर भड़के लोग, 3 घंटे किया चक्का जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details