मंडी: चौहारघाटी की लटराण पंचायत के कुफरधार गांव के ग्रामीणों का पेयजल को लेकर वायरल वीडियो पर मुख्य सचिव ने रिपोर्ट तलब की है. इस पर एसडीएम पधर ने मौके का दौरा किया और जांच परख की.
ग्रामीणों के अनुसार कुफरधार के बाशिंदों के लिए आईपीएच विभाग द्वारा कोई भी पेयजल योजना नहीं बनाई है. ऐसे में ग्रामीणों को जंगल में खड्डे खोद कर बारिश के इकठ्ठे किए गए पानी से अपना गुजारा करना पड़ रहा है. इस मटमैले पानी से जहां ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते हैं. वहीं, अपने पालतू मवेशियों को भी यही पानी पिलाया जाता है जिस कारण गांव में कोई भी महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है.
मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने पर मुख्य सचिव ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग को मामले में छानबीन के आदेश दिए थे. जिस पर उन्होंने एसडीएम पधर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पधर मौके पर पहुंचे और छानबीन की. छानबीन में सामने आया है कि वहां कोई स्थायी रिहायश नहीं है.